लेह में कर्फ्यू के छठे दिन दो घंटे की ढील, दुकानें खुलीं, इंटरनेट और स्कूल-कॉलेज बंद रहे

लेह में सोमवार को कर्फ्यू के छठे दिन दो घंटे के लिए ढील दी गई। शाम चार से छह बजे तक राशन, सब्जी और खाने-पीने समेत आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलीं। राशन और सब्जियों की दुकानों पर लंबी लाइन लगी देखी गई। हालांकि, स्कूल-कॉलेज बंद रहे। इंटरनेट सेवाएं भी ठप रहीं।

इससे पूर्व शहर भर में सुरक्षा बलों डेरा रहा। हर आने-जाने वाले से कड़ाई से पूछताछ हो रही थी। ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद रहे। इस बीच, लेह हिंसा में मारे गए दो प्रदर्शनकारियों पूर्व सैनिक त्वासांग थरचिन और दादुल का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सुरक्षा और कड़ी की गई थी। मीडिया या किसी नेता को अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई थी। ब्यूरो

उपराज्यपाल ने सुरक्षा अधिकारियों संग फिर की बैठक
उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने सोमवार को भी उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा हालात का जायजा लिया। उन्होंने एक बार फिर खुद को लेह के लोगों के साथ होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को भी जल्द-से-जल्द लेह में सामान्य स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button