‘लापता लेडीज’ की सुप्रीम कोर्ट में स्क्रीनिंग से खुश हैं किरण राव

किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की शुक्रवार को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में विशेष स्क्रीनिंग की गई। इस स्क्रीनिंग के बाद राव बहुत ही खुश हैं और उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए अपना आभार जताया है।

किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ की 9 अगस्त को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में विशेष स्क्रीनिंग की गई। यह कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में संपन्न हुआ। यह स्क्रीनिंग लैंगिक संवेदनशीलता के चल रहे कार्यक्रम का हिस्सा थी। स्क्रीनिंग के बाद निर्देशक किरण राव ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए आभार जताया है।

किरण ने साझा की तस्वीरें
किरण ने स्क्रीनिंग की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। पहली तस्वीर में, वह और आमिर खान, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं, अन्य तस्वीरों में कार्यक्रम के कुछ पल भी कैद हुए हैं, जिसमें आमिर खान, किरण राव और सीजेआई बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

किरण राव ने जताया आभार
किरण राव ने पोस्ट करते हुए मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, उनकी साथी सुश्री कल्पना दास और पूरी सीजेआई टीम को धन्यवाद देते हुए खुशी और आभार जताया है। उन्होंने लिखा, ‘हमें कल सुप्रीम कोर्ट में अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग के लिए अविश्वसनीय सम्मान मिला। जैसा कि इन तस्वीरों में दिख रहा है, मैं बहुत खुश हूं! हमारे बेहतरीन सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, उनकी बेहतरीन साथी सुश्री कल्पना दास और सीजेआई की पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं निजी तौर पर हमेशा याद रखूंगी और अपनी पूरी कास्ट और क्रू की ओर से मैं इस सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं।’

फिल्म को मिली है काफी प्रशंसा
‘लापता लेडीज’ में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘लापता लेडीज’ को 1 मार्च, 2024 को रिलीज से पहले 8 सितंबर, 2023 को 48वें ‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित किया गया था। फिल्म को बड़े पर्दे पर भी काफी प्रशंसा मिली थी। वहीं, नेटफ्लिक्स पर अपनी शुरुआत के बाद अन्य फिल्मों से इसने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button