लगान में अपने रोल के लिए मूंछ रखना चाहते थे आमिर खान

आमिर खान के करियर की सबसे खास फिल्मों की सूची बनाई जाए तो उसमें ‘लगान’ जरूर शामिल होगी। साल 2001 में आई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और आज लोग भी इसके डायलॉग ‘तीन गुना लगान देना पड़ेगा’ को जहां-तहां अपनी बातें में इस्तेमाल करते रहते हैं। आमिर खान इस फिल्म में अपने लुक को लेकर काफी चिंतित थे। हाल ही में, एक वीडियो के जरिए इस बात का पता चला है।

आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक पुराना वीडियो साझा किया गया है। इसमें आमिर खान अपने चेहरे पर अलग-अलग तरह की मूंछें लगाते दिख रहे हैं। दरअसल, वो अपने चेहरे के हिसाब देख रहे थे कि कौन-सी मूंछ सही रहेगी। आमिर निर्देशक आशुतोष को अलग-अलग तरह की मूंछें दिखाते रहते थे।

जब आमिर कहते हैं कि आखिर उनका किरदार क्लीन-शेव लुक के साथ कैसे न्याय कर पाएगा तो इससे उनकी चिंता जाहिर होती है। आमिर खान को शेविंग करने के बाद एक नई मूंछ लगाते हुए भी देखा जा सकता है, जिसे वो फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को दिखाने जाते हैं। खुद आशुतोष को भी वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो अपनी मूंछों या ऐसा कहें कि मूंछों की कमी को लेकर काफी चिंतित थे।

इस पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में आशुतोष ने आमिर को उनके किरदार के लिए मूंछें रखने के विचार को खारिज कर दिया था। इस पोस्ट का कैप्शन भी काफी मजेदार है। कैप्शन में आमिर खान का एक डायलॉग लिखा गया है, “तो क्या कर सकते थे, था कोई चारा?’

भारतीय सिनेमा के लिए ‘लगान’ इसलिए भी खास है, क्योंकि इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। फिल्म में ग्रेसी सिंह, दयाशंकर पांडे, प्रदीप सिंह रावत, यशपाल शर्मा, आदित्य लखिया, अखिलेंद्र मिश्रा और रघुबीर यादव समेत कई कलाकारों ने काम किया था। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया था।

Related Articles

Back to top button