लखनऊ में अब डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में करें सफर, हर शनिवार होगी हेरिटेज टूर

राजधानी लखनऊ में प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस में रविवार से शहरवासी यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बस को हरी झंडी दिखाई थी। इसमें यात्रा करने वाली महिलाओं को सीएम ने दो खास तोहफे भी दिए। पहला-महिलाओं को इस बस में मंथली सीजन टिकट यानी एमएसटी पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। दूसरा- हर शनिवार को बस से महिलाएं मुफ्त में हेरिटेज टूर कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस के उद्घाटन के बाद आकांक्षा हाट की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में इन तोहफों का एलान किया। उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस बस की शुरुआत महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रदूषण कम करने में सहायक सिद्घ होगी। आकांक्षा हाट के कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाई।

अन्य शहरों में भी चलाई जाएंगी ऐसी बसें

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश की पहली डबलडेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा यातायात की समस्या दूर करने में मदद करेगी। आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। यहां पर हिंदुजा ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्लांट भी लगा रहा है। उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा।

सीएम ने बच्चों के साथ किया सफर, पूछा कैसी लगी बस

सीएम ने स्कूली बच्चों के साथ बस में सफर भी किया। यही नहीं उन्होंने बच्चों से पूछा कि बस उन्हें कैसी लगी। बस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से बाहर निकली, तो लोग उसे एकटक देखते रहे। बस प्रतिष्ठान से अंबेडकर पार्क होते हुए 1090 चौराहे, जनेश्वर मिश्र पार्क के रास्ते इंदिरागांधी प्रतिष्ठान लौटी। लौटने पर बच्चों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

आज से नियमित चलेगी बस

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि डबलडेकर इलेक्टि्रक सिटी बस रविवार से नियमित चलेगी। कमता बस अड्डे से एयरपोर्ट मोड़ के बीच वाया शहीद पथ यह बस चलाई जाएगी। इसका न्यूनतम किराया 12 रुपये, तो अधिकतम 45 रुपये रखा गया है। यह बस 65 सीटर है।

ये है किराया और रूट चार्ट

कमता बस अड्डे से…

हुसड़िया             20 रुपये

इकाना स्टेडियम 25 रुपये

सूडा ऑफिस 25 रुपये

अहिमामऊ 25 रुपये

अवध शिल्पग्राम 30 रुपये

उतरेटिया            35 रुपये

रमाबाई मैदान 40 रुपये

ट्रांसपोर्टनगर 40 रुपये

एयरपोर्ट मोड़ 45 रुपये

हवाई अड्डा मोड़ से…

ट्रांसपोर्टनगर 12 रुपये

रमाबाई मैदान 20 रुपये

उतरेटिया 25 रुपये

अवध शिल्पग्राम 30 रुपये

अहिमामऊ 35 रुपये

सूडा ऑफिस 35 रुपये

इकाना स्टेडियम 35 रुपये

हुसड़िया             40 रुपये

कमता बस स्टेशन 40 रुपये

Related Articles

Back to top button