लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला ने परिवार के साथ की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, सामने आई तस्वीर

अंतरिक्ष की 18 दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ आए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ आए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. लखनऊ निवासी शुभांशु, सपत्नीक 25 अगस्त 2025 को लखनऊ पहुंचे. यहां एक रोड शो में हिस्सा लेने के बाद वह उस स्कूल में गए जहां उनकी शिक्षा दीक्षा हुई थी. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की. शुभांशु और सीएम की मुलाकात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएमओ ने लिखा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर ऐतिहासिक #Axiom4 मिशन के सफलतापूर्वक संचालन एवं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कुशल वापसी के बाद देश के सपूत, अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने शिष्टाचार भेंट की.

एक पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का गृह जनपद लखनऊ आगमन पर स्वागत किया.  भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. आपके स्वर्णिम भविष्य और नवोन्मेषी अभियानों हेतु अनंत मंगलकामनाएं

परिजनों से भी की मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के सफल मिशन के बाद, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार सुबह लगभग नौ बजे अपने गृह नगर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे से गोमतीनगर विस्तार स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) तक उनकी यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया गया.इसके पहले हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित अनेक प्रमुख लोगों ने शुक्ला का स्वागत किया. लखनऊ के त्रिवेणी नगर के निवासी शुभांशु के परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे.  

उनके माता-पिता शंभू शुक्ला और आशा शुक्ला, पत्नी कामना और बेटे कियाश सहित परिवार के सदस्यों के साथ-साथ तिरंगा लहराते और ‘‘वंदे मातरम’’ के नारे लगाते हुए उत्साही भीड़ भी मौजूद थी.शुभांशु ने जिस सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस), लखनऊ से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी, उसने उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में एक ‘‘भव्य विजय परेड’’ का आयोजन किया.

Related Articles

Back to top button