लखनऊ : नौसिखिये किशोर ने दौड़ाई कार, दो बच्चों पर चढ़ाई

आशियाना के सेक्टर-आई में कार चलाना सीख रहे किशोर ने दो बच्चों पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे बच्चे को मामूली चोट आई है। इस मामले में सेक्टर-आई निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी हरिद्वार पांडेय ने आशियाना थाने में पिता और पुत्र के खिलाफ हत्या का प्रयास और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

हरिद्वार के मुताबिक 10 अगस्त को उनका पोता शौविक पांडेय घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान विनय उपाध्याय का बेटा कुशल सौमिल भी मौजूद था। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला किशोर तेज रफ्तार कार से आया और जान बूझकर शौविक को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुशल सौमिल दीवार से जा टकराया जबकि शौविक उछलकर घर के भीतर जा गिरा।

हादसे में शौविक की कॉलर बोन और पसलियां टूट गईं। परिजन आनन फानन शौविक को निजी अस्पताल लेकर गए, जहां तीन दिन तक उसका आईसीयू में इलाज चला। हरिद्वार का आरोप है कि घटना के बाद न तो आरोपी पक्ष अस्पताल आया और न ही माफी मांगी। उल्टा उन्होंने बच्चों की गलती बताई। पीड़ित ने पास में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो हैरान रह गए। फुटेज में कार सवार अचानक बच्चों पर गाड़ी चढ़ाते नजर आ रहा है। हरिद्वार के मुताबिक यह दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हमला था।

Related Articles

Back to top button