
लखनऊ में घर की चाहत रखने वालों के लिए एलडीए ने शुक्रवार को दो योजनाएं लॉन्च कर दीं। इनके 2568 फ्लैटों के लिए पंजीकरण शनिवार से शुरू होगा। डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर 72 सस्ते फ्लैटों की सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के लिए तीन नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। उधर, देवपुर पारा में अटल आवासीय बहुमंजिला योजना के 2496 फ्लैटों के लिए पंजीकरण एक महीने तक वेवसाइट https; //restration.ldaluc-know.in/ पर किए जा सकेंगे।
अच्छी लोकेशन, कम कीमत व सुविधाओं के लिहाज से डालीबाग के फ्लैटों की मांग सबसे ज्यादा है। योजना से बालू अड्डा्र, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदराबाग व हजरतगंज चौरा पांच से 10 मिनट की दूरी पर है। यहां पानी व बिजली आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा मिलेगी।