![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2024/12/iouyio-3.jpg)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम को 184 रन से हार का सामना करना पडा। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ना सिर्फ खराब बल्लेबाजी की बल्कि खराब कप्तानी भी की। ऐसे में भारतीय टीम अब सीरीज में पिछड़ गई है। भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की काफी आलोचना भी हो रही है।
इरफान पठान ने जताई चिंता
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने लंबे समय से खराब फॉर्म के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में जगह को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पठान ने सुझाव दिया कि रोहित को प्लेइंग 11 में शामिल करने का श्रेय बल्ले से उनके प्रदर्शन से अधिक कप्तान के रूप में उनकी भूमिका को जाता है।
कप्तान हैं इसलिए खेल रहे हैं
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं, फिर भी जिस तरह से रोहित अभी संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उसका फॉर्म बिल्कुल भी उसका साथ नहीं दे रहा है। वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते , वह अभी नहीं खेल रहे होते। आपके पास एक सेट टीम होगी। टॉप ऑर्डर में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल होते। शुभमन गिल भी टॉप ऑर्डर में होते। अगर हम वास्तविकता के बारे में बात करें तो यह देखते हुए कि वह बल्ले से कैसे संघर्ष कर रहे हैं, शायद उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं होती।”
अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो
पठान का कहना था कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे प्लेयर मैदान में होते। क्योंकि रोहित कप्तान हैं और वह अगला मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहते हैं। हालांकि,उनकी फॉर्म खराब है। सीरीज में उन्होंने रन नहीं बनाए हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 मैच की 5 पारियों में 32 रन बनाए हैं। निज कारणों से रोहित सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे। इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में रोहित ने 9 रन, ब्रिसबेन टेस्ट में 10 रन और मेलबर्न टेस्ट में 12 रन बनाए।