रुपये के विवाद में टिंबर कारखाने के कर्मचारी को पीटा

सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ में रविवार रात लकड़ी के कारखाने में पैसे देने से मना करने पर कर्मचारी अमित कुमार (31) पर साथी विकेश ने पटरे से हमला कर दिया। इलाज के दौरान अमित की सोमवार शाम मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अमित की पत्नी मनोरमा ने विकेश व उसके दो साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।

मूल रूप से सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर निवासी अमित छह वर्ष से अहिमामऊ स्थित सुनील शर्मा के टिंबर कारखाने में काम करते थे और वहीं रहते थे। मनोरमा के मुताबिक रविवार रात करीब नौ बजे कारखाने में काम करने वाले शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी विकेश कुमार ने अमित से पैसे मांगे। मना करने पर वह भड़क गया और गाली देने लगा। इसका विरोध करने पर विकेश ने लकड़ी के पटरे से अमित के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। घटना के दौरान विकेश के दो साथी भी मौजूद थे।

घायल अमित को कारखाने के लोगों ने राम मनोहर लोहिया पहुंचाया, जहां से ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। मालिक सुनील कुमार के रात 12:30 बजे सूचना देने पर परिजन ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। सोमवार शाम इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। मनोरमा का आरोप है कि विकेश अक्सर उनके पति से रुपये वसूलता था और प्रताड़ित करता था। अमित की एक बेटी रिया (10) व बेटा शशांक (6) हैं।

Related Articles

Back to top button