राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होगी चर्चा, वक्फ बिल संशोधन पर नहीं पेश होगी JPC की रिपोर्ट

संसद में आज जोरदार हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष के नेताओं ने महाकुंभ में हाल ही में हुई भगदड़ जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बनाई है। संसद में आज विवादास्पद वक्फ विधेयक चर्चा में हावी रहने की उम्मीद है।
संसद के बजट सत्र में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा होनी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) आज संसद में अपनी रिपोर्ट भी पेश करने वाली थी, जो कि अब नहीं होगी। जगदंबिका पाल ने कहा कि आज रिपोर्ट पेश नहीं हो रही है। जब स्पीकर साहब इसे अपने एजेंडे पर रखेंगे तब हम इसे पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button