
होटल में युवक किसके साथ आया था और क्यों ठहरा था, पुलिस इस बात की जांच कर रही है क्योंकि जलालदीवाल गांव चंद किलोमीटर पर है।
रायकोट के एक होटल के कमरे में जलालदीवाल के युवक ने आत्महत्या कर ली है। होटल में युवक किसके साथ आया था और क्यों ठहरा था, पुलिस इस बात की जांच कर रही है क्योंकि जलालदीवाल गांव चंद किलोमीटर पर है। जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।



