राजस्थान: 300 फीट ऊंची पहाड़ी पर बरसों से बह रहा मीठा-ठंडा पानी

 

जिले में पानी की समस्या जगजाहिर है। यहां दशकों से चुनावों में नेता पानी का मुद्दा उठाते आए हैं लेकिन हालात ऐसे हैं कि जमीन में 500 फीट नीचे तक भी पानी नहीं मिलता। ऐसे में अगर जमीन से 300 फीट ऊंची अरावली की पहाड़ी पर महज 5 फीट गहरी कुई (बेरी) से सदियों से ठंडा और मीठा पानी निकल रहा हो, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर भाकरी की पहाड़ी पर बालाजी मंदिर और डेढ़ क्विंटल के शिवलिंग के पास यह बेरी स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पानी की मिठास मिनरल वाटर से भी बेहतर है और गर्मियों में इसका ठंडापन फ्रिज से कम नहीं होता।

पंडित नृसिंह प्रसाद गंगावत बताते हैं कि मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों में आने वाले हजारों लोगों की प्यास इसी बेरी के पानी से बुझाई जाती है। स्थानीय लोग इसे छोटी गंगा या गुप्त गंगा भी कहते हैं। मान्यता है कि एक बार भयंकर अकाल के दौरान पूरे गांव का पानी सूख गया था, तब इसी कुई ने ग्रामीणों की प्यास बुझाई थी।

Related Articles

Back to top button