देवली उनियारा के समरावता में देर रात तक चले पुलिस और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ACS होम, एवं डीजीपी को तलब किया है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों को स्टेट हैंगर बुलाकर रिपोर्ट मांगी है।
कल देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के गांव समरावता में हुए हंगामे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में एसीएस होम और डीजीपी को तलब कर रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर खासे नाराज हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देवली-उनियारा में देर रात तक हुई मुठभेड़ को लेकर हुए इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर खासे नाराज हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल रात आंसू गैस के गोले, हवाई फायर और आगजनी के पीछे के कारणों को लेकर अपनी संजीदगी की दर्ज की।
आज सुबह मीडिया के सामने नरेश मीणा द्वारा पुलिस पर तोड़फोड़ करने के आरोप को लेकर भी मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को तलब कर रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री इस विवाद को लेकर जांच कमेटी का गठन कर सकते हैं।