राजस्थान में भी थम नहीं रहा मानसून का कहर, अगले 4 दिन तक भारी बारिश के आसार, इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिनों में कोटा, उदयपुर संभागों में भारी बारिश की संभावना है. सितंबर की शुरुआत हो गई है लेकिन अब भी मानसून का कहर कम नहीं हो रहा है. मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान लगाया है. गुरुवार (4 सितंबर) को भी राजस्थान में अनेक जगह अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में अति भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इसके अलावा भी सिरोही, नागौर, पाली एवं टोंक समेत दर्जन भर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

अगले 4 दिन तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन-चार दिन राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभागों के कुछ भागों में माध्यम से कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

सबसे ज्यादा बारिश राजस्थान के दौसा में
जोधपुर, बीकानेर संभागों के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. जोधपुर संभाग में पांच से सात सितंबर तक कहीं-कहीं भारी एवं अतिभारी बारिश होगी. 4 सितंबर की सुबह तक 24 घंटों में राज्य के दौसा, उदयपुर, बूंदी और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश और राज्य के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश सिकराय (दौसा) में 104 मिलीमीटर हुई.

बारिश पर सियासत
कांग्रेस ने बारिश बाढ़ और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस के विधायकों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर और हाथों में फसलें लेकर विधानसभा गेट से लेकर कैंपस तक प्रदर्शन किया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सरकार ने फैसला लेने में बहुत देर कर दी है. राज्य में पड़े पैमाने पर तबाही हो चुकी है. अब सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए मंत्रियों और विधायकों को क्षेत्र में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी कर रही है. ऐसे में कांग्रेस इस बात पर विचार कर रही है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए.

Related Articles

Back to top button