राजस्थान में आज 33 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, स्कूलों में 3 दिनों की छुट्टी

राजस्थान के 33 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में 3 इंच तक पानी बरसा है. राज्य के धौलपुर जिले में स्कूल बंद कर दिए हैं.

राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बीते 12 घंटे में भारी बारिश हुई है. इससे लोगों को उमस से राहत मिली है, लेकिन लोगों की परेशानी भी बढ़ी है. बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के असर से राजस्थान में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. शनिवार (26 जुलाई) को राजस्थान के कई जिलों में तेज बरसात हुई. कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 1 से 6 इंच तक पानी बरसा.

मौसम केंद्र जयपुर ने आज (27 जुलाई) और कल (28 जुलाई) राज्य में बारिश और भी ज्यादा तेज होने की आशंका जताते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज 4 जिलों में रेड, 7 जिलों में ऑरेंज और शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश के कारण कई हादसे, 28 से 30 जुलाई स्कूल बंद

बारिश के कारण हुए हादसे में जैतारण (ब्यावर) में 2 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, सीकर में एक परिवार करंट से झुलस गया. भरतपुर के बयाना में पिकनिक मनाने गए डेंटिस्ट पत्नी के सामने झरने में डूब गए. जयपुर और अजमेर में तेज बारिश से दो मंदिरों का हिस्सा ढह गया. बीकानेर में शनिवार शाम 1 घंटे तक बारिश हुई.  धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने भारी बारिश के अलर्ट के बीच जिले की स्कूलों-आंगनवाड़ियों में 28 से 30 जुलाई तक छुट्टी घोषित की है. अजमेर में शुक्रवार देर रात बारिश के कारण मलूसर रोड स्थित एक मंदिर का हिस्सा ढह गया था. शनिवार सुबह निगम की टीम ने क्षतिग्रस्त भवन को पूरा गिरा दिया.

जयपुर समेत कई जिलों में 3 इंच तक भारी बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान पाली, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, ब्यावर, जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में 3 इंच तक बरसात हुई. तेज बारिश से इन एरिया में कई कॉलोनियों और स्थानों पर पानी भर गया. तेज बरसात से कोटा संभाग में चंबल, कालीसिंध समेत अन्य नदियों पर बने बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ना शुरू कर दिया.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम का सर्वाधिक असर रविवार से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा, जहां कहीं-कहीं 150 से 200MM तक पानी बरस सकता है.

पश्चिमी राजस्थान में शुरू होगी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- इस सिस्टम के असर से दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 और 28 जुलाई को भारी, अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. भारी से अति भारी बारिश का दौर पूर्वी राज में 29–30 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button