राजस्थान में आज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

राजस्थान में आज रविवार से मौसम का मिजाज बदलेगा। उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के चलते प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।शनिवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ के कपासन में 33 मिमी, डूंगला में 10 मिमी, बाड़मेर के धोरीमन्ना में 21 मिमी, झालावाड़ के पिड़ावा में 6 मिमी और उदयपुर में 4 मिमी बारिश हुई। वहीं, सिरोही, जालोर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में भी देर रात हल्की बारिश और बादल छाए रहे।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 5 और 6 अक्टूबर को सबसे ज्यादा रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। यह सिस्टम 8 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा। बीते दिनों भी जयपुर सहित कई जिलों में दशहरे पर तेज बारिश दर्ज की गई थी।

मौसम विभाग ने किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर खुले इलाकों में खड़ी फसलों और वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रखने का आग्रह किया गया है। साथ ही बिना आवश्यक कारण के यात्रा से बचने की चेतावनी भी दी गई है।

इस मौसम बदलाव का असर पूर्वी और पश्चिमी दोनों राजस्थान पर पड़ेगा। जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बारां समेत कई जिलों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश और ओलों की आशंका जताई गई है।

Related Articles

Back to top button