राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को करवाया जाना है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज यानी 13 अगस्त को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

3 वर्ष पुरानी फोटो को करवा लें अपडेट
अगर फॉर्म भरते समय आपने पुरानी फोटो का उपयोग किया था और उसे 3 वर्ष हो गए हैं तो उसे नई फोटो के साथ अपडेट करवा लें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से कर सकते हैं डाउनलोड

  • राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉग इन पर क्लिक करने के बाद SSO ID/ यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button