राजस्थान: दादिया से अमित शाह ने की बड़ी घोषणाएं, बोले- सहकारिता का नया युग शुरू

सहकार एवं रोजगार उत्सव में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में दो लाख नए प्राथमिक कृषि साख समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राजस्थान के दादिया में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में भाग लेते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि देशभर में दो लाख नए प्राथमिक कृषि साख समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिनमें 40 हजार पीएसीएस पहले ही बन चुकी हैं और सभी का कम्प्यूटरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गोदाम निर्माण, बीज संवर्धन और सहकार उत्पादों के क्षेत्र में नई समितियां गठित की गई हैं।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को लेकर अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। पिछले 100 वर्षों में सहकारिता ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है और आने वाला दशक पूरी तरह सहकारिता के नाम होगा। शाह ने बताया कि भारत में धान और गेहूं की खरीद में 20% योगदान सहकारी संस्थाओं का है, जो इस क्षेत्र की ताकत को दर्शाता है। अपने संबोधन में शाह ने राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि पेपरलीक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एसआईटी का गठन कर राज्य सरकार ने बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि कम समय में भजनलाल शर्मा ने सहकारिता और प्रशासनिक मोर्चों पर सराहनीय काम किया है।

उन्होंने कहा कि ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर रिसर्च चल रही है, जो आने वाले समय में चिकित्सा और पोषण के क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म देगा। कार्यक्रम के दौरान शाह ने राजस्थान पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सहकार उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी। शाह ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के उद्घोष के साथ की। उन्होंने युवाओं और किसानों से हाथ उठाकर देशभक्ति का संकल्प दिलवाया और राजस्थान की वीरभूमि को प्रणाम किया।

समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य में अब तक 5 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 28 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 4 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

समारोह के मुख्य बिंदु संक्षेप में इस प्रकार हैं-

2 लाख पीएसीएस निर्माण की योजना शुरू, 40 हजार पहले ही बन चुकी हैं, सभी का कम्प्यूटरीकरण पूर्ण

पेपरलीक पर एसआईटी गठित कर भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

5 हजार युवाओं को नौकरी, 28 हजार नई भर्तियों की तैयारी

ऊंटनी के दूध पर औषधीय अनुसंधान जारी

100 पुलिस वाहन बेड़े में शामिल

शाह ने सरकारी नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। अमित शाह ने 500 मीट्रिक टन के 24 अनाज गोदाम और 64 मिलेट्स केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 गोपालकों को 12 करोड़ के लोन वितरित किए गए।

Related Articles

Back to top button