
राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) परीक्षा के तहत उदयपुर में भी 121 सेंटर्स पर एग्जाम हो रहे हैं। एक ही पारी में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक यह एग्जाम चल रहा है। इसके लिए उदयपुर में 38 हजार 94 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है। परीक्षा से एक घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे तक परीक्षार्थियों को एंट्री मिली। इस परीक्षा में कुल 200 अंकों के 160 प्रश्न हल करने होंगे, जिनके लिए कुल तीन घंटे का समय मिलेगा। अभ्यर्थियों को औसतन प्रत्येक प्रश्न के लिए 67.5 सेकंड का समय मिलेगा। बायोमैट्रिक्स से अभ्यर्थियों की पहचान होने के बाद उन्हें परीक्षा में बैठने दिया गया।
21 फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाई गई
नए बदलाव में गूगल लोकेशन वाली सुविधा उदयपुर के सेंटर्स पर आने वाले परीक्षार्थियों को भी मिली। इसके अलावा ड्रेस कोड और एक ही पारी में एग्जाम के नियम भी आज से प्रभावी हुए हैं। एग्जाम को लेकर 21 फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाई गई है। जो अलग-अलग सेंटर्स पर चेंकिंग कर रही है। इसमें एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ शिक्षा अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद है। सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए केंद्र पर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नए लोकेशन फीचर से काफी हेल्प मिली
उदयपुर में पानेरियों की मादड़ी में एग्जाम देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि बोर्ड के नए लोकेशन फीचर से काफी हेल्प मिली है। बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पोर्टल पर फाइंड माय कॉलेज और फाइंड माय सेंटर पर क्लिक करके और अपना रोल नंबर अपलोड करके सीधे एग्जाम सेंटर की लोकेशन देखी जा सकती है। इस एग्जाम के लिए उदयपुर के सरकारी और निजी स्कूलों में सेंटर बनाए गए है। इसके लिए 20 किमी सबसे दूर एक्जाम सेंटर पीएम श्री काया स्कूल को बनाया गया।
वहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर सुबह 8 बजे से अभ्यर्थियों की भारी भीड़ पड़ने लगी। जहां वे प्रवेश खुलने का इंतजार करने लगे। हालांकि एंट्री 9 बजे से 10 बजे के बीच दी गई। जोधपुर समेत कई क्षेत्र से आए कैंडिडेट शनिवार रात को ही बस हड़ताल के कारण जल्दी आ गए थे।



