राजस्थान के जैसलमेर से पकड़ा गया ISI का जासूस! पाकिस्तानी हैंडलर्स को देता था बॉर्डर की खुफिया जानकारी

 जैसलमेर में इंटेलिजेंस ने पठान खान नाम के एक आईएसआई जासूस को गिरफ्तार किया है. आरोपी पठान खान 2013 में पाकिस्तान गया था, जहां उसे आईएसआई अधिकारियों द्वारा भर्ती किया गया था.

राजस्थान में इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक जासूस को गिरफ्तार किया है. आरोपी जासूस का नाम पठान खान बताया जा रहा है जो जैसलमेर से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पठान खान को एक महीने पहले ही डिटेन कर लिया गया था. उसके ऊप ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट, 1923 की धाराओं की तहत केस दर्ज किया गया था. अब गुरुवार (1 मई) को उसे आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है. 

इंटेलिजेंस के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि पठान खान साल 2013 में पाकिस्तान गया था, जहां वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के संपर्क में आया. पाकिस्तान में उसे पैसे का लालच दिया गया और जासूसी की ट्रेनिंग भी. 

संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजता था
आरोप है कि साल 2013 के बाद भी पठान खान वहां जाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलता रहा और जैसलमेर अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ साझा करता रहा.

इंडियन आर्मी के जवान इलाके में करते हैं अभ्यास
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आरोपी पठान खान जैसलमेर का रहने वाला है. राज्य विशेष शाखा, जयपुर जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों द्वारा राज्य में हो रही किसी भी हरकत पर नजर रखती हैं, को पठान खान पर शक हुआ था. उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर पठान खान को पकड़ा गया था. 

पठान खान पर जिन जगहों की जानकारी पाकिस्तान को भेजने का आरोप है, उन जगहों पर इंडियन आर्मी का आना-जाना लगा रहता है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण वहां भारतीय सेना के जवान तैनात रहते हैं और सैन्य अभ्यास करने के लिए लगातार ऑपरेशन किए जाते हैं. 

सोशल मीडिया के जरिए भेजता था तस्वीरें
एजेंसी ने प्रेस रिलीज में बताया है कि पठान खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान को भारतीय सेना की गतिविधियों की तस्वीरें भेजता था और बॉर्डर की संवेदनशील सूचनाएं भी देता था. जासूसी के लिए खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने उसे भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाया था. इसकी एवज में आईएसआई अलग-अलग तरीकों से पठान खान को पैसे भिजवाता था. 

पठान खान को पकड़े जाने के बाद अलग-अलग सेंट्रल एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है. आरोपों की पुष्टि के बाद पठान खान पर केस दर्ज कर उसे अरेस्ट किया गया है. 

Related Articles

Back to top button