राजस्थान के इस जिले में 21 मार्च को रहेगा अवकाश, स्कूल-कॉलेज समेत सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

गुलाबी नगरी जयपुर के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर 21 मार्च को बंद रहेंगे. ऐसे में इस बार जयपुर जिले में लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा. राजस्थान की राजधानी जयपुर के लोगों के लिए कल यानी 21 मार्च का दिन काफी सुकून भरा रहने वाला है. गुलाबी नगरी जयपुर के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इसीलिए शुक्रवार को जयपुर के लोगों को मिली यह छुट्टी लोग वीकेंड लेकर आई है.

तीन दिन रहेगा अवकाश

जयपुर जिले में इस बार 21 मार्च (शुक्रवार ) का अवकाश रहेगा.इसके बाद 22 मार्च शनिवार और 23 मार्च का रविवार है. ऐसे में इस बार जयपुर जिले में लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा. कलक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश

बता दें कि 21 मार्च को जयपुर जिले में शीतलाष्टमी का अवकाश रहेगा. इस दिन चाकसू स्थित शील की डूंगरी में शीतलाष्टमी का मेला लगता है. इसी को लेकर  जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की ओर से दो दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया हुआ है. ऐसे में जयपुर जिले में तीन दिन तक लगातार अवकाश मनाने का मौका मिलेगा.

27 को ही जारी किया जा चुका था आदेश

जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने गत 27 नवम्बर को इस संबंध में आदेश जारी किए थे. इसमें जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश के तहत 21 मार्च को शीतलाष्टमी का भी अवकाश घोषित किया गया था. यह अवकाश शीतला अष्टमी के दिन जयपुर के चाकसू में लगने वाले मेले के लिए घोषित किया गया है.

कब है शीतला अष्टमी

शीतला अष्टमी का त्यौहार हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक माना जाता है. यह त्यौहार होली के बाद चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 22 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च की सुब समाप्त होगा.  इस दिन बासी भोजन खाने की परंपरा है. इसीलिए इसे बसौड़ा भी कहते हैं. इस त्यौहार में माता शीतला की पूजा का विधान है.

Related Articles

Back to top button