कुचामन जिले के डीडवाना नगर परिषद के सभापति को राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने 14 पट्टों की फाइल नहीं मिली। जिसके कारण डीडवाना नगर परिषद के सभापति रचना होलानी को 14 पट्टों की फाइलें गायब करने के आरोप में नोटिस जारी किया है।
डीडवाना नगर परिषद में कुछ फाइलें जलाने का आज एक वीडियो वायरल हुआ। देर रात राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने डीडवाना नगर परिषद के सभापति रचना होलानी को 14 पट्टो की फाइलें गबन करने के आरोप में नोटिस जारी किया है। यह वीडियो आज से 30 सितंबर को बताया जा रहा हैं।
इस दिन छुट्टी थी और नरपरिषद के कर्मचारी फाइलें जला रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह सुबह से ही जमकर वायरल हो रहा है कि 30 सितंबर को जो फाइलें जलाई गई, वो यही 14 पट्टों की फाइलें थी। बिना किसी अधिकारियों की मौजूदगी में और छुट्टी के दिन यदि इस प्रकार सरकारी कागजों को जलाना अपने आप पर सवाल खड़ा कर रहा है। आखिर कर्मचारियों को इतनी किया मजबूरी थी कि इन फाइलों को छुट्टी के दिन ही जलानी पड़ी।
कुछ दिन बाद डीडवाना के निर्दलीय विधायक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुद्दा उठा। विधायक बोले ऐसा करना बिलकुल उचित नहीं। सरकार को इस के बारे में लिखूंगा और उचित कार्रवाई की मांग भी करूंगा। बैठक के 03 दिन बाद राज्य सरकार ने टीम भेजी तब 14 पट्टों की फाइलें नहीं मिली। जिसके कारण सभापति रचना होलानी को नोटिस जारी कर दिया।
अब इस नोटिस के बाद यह सवाल प्रमुख उठ रहा हैं कि जलाने वाला रद्दी किया इन पट्टों की तो नहीं थी? यदि इनकी थी तो उनको जलाया क्यों? यदि पुरानी रद्दी फाइलें थी तो छुट्टी के ही दिन क्यों और दिन कहा थे? इतने ही जरूरी रद्दी कागज थे तो अधिकारी कहा थे ?
आखिर इन सवालों के बीच डीडवाना नगर परिषद की सभापति और आयुक्त दोनों ने चुप्पी साध ली। इसपर निर्दलीय विधायक युनुस खान ने कहा कि मैंने पिछले दिनों सुना है कि नगर परिषद में छुट्टी के दिन कुछ कागज जलाए वो भी बिना किसी अधिकारी के मौजूदगी में। नगर पालिका वाले यह सोच रहे हैं कि हम बच गए। मगर हम किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
जिन्होंने कानून के खिलाफ जाकर जो किया, उसके लिए मुझे जिस तरीके से डीडवाना की जनता के लिए लड़ना पड़े। अब मेरे हाथ में सारे सबूत आ गए और मैंने मंत्री जी को विधानसभा में सबूत के साथ दस्तावेज दिए हैं। फिर भी यदि सरकार ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो कानून का सहारा लेकर डीडवाना की जनता को न्याय दिलवाऊंगा।