
सीकर जिले में स्थित बाबा खाटूश्यामजी का मंदिर, जहां पर हर साल करोड़ों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। हर महीने एकादशी, द्वादशी और वीकेंड पर यहां लाखों श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले भक्तों की भीड़ यहां जुटती है लेकिन इस बार वीकेंड पर भक्तों को निराशा झेलनी पड़ेगी, क्योंकि मंदिर 43 घंटे के लिए बंद रहने वाला है।
चंद्रग्रहण और भगवान के तिलक कार्यक्रम के चलते मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया है। मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 6 सितंबर की रात 10 बजे से दर्शन बंद हो जाएंगे और 8 सितंबर की शाम 5 बजे से दोबारा शुरू होंगे। इस दौरान किसी भी भक्त को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि हर अमावस्या के बाद बाबा का स्नान और तिलक होता है, जिसके चलते मंदिर 18 से 19 घंटे बंद रखा जाता है और तिलक के बाद ही दर्शन शुरू कराए जाते हैं। इस बार चंद्रग्रहण की वजह से मंदिर बंदी का समय और लंबा रहेगा।