
त्याधुनिक अर्बन लोकल बॉडी क्लब का निर्माण किया जाएगा। इस क्लब का उद्देश्य शहरी निकायों के कर्मचारियों और प्रतिनिधियों के लिए एक ऐसा मंच तैयार करना है, जहां वे न सिर्फ विश्राम कर सकें, बल्कि प्रशासनिक व सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर सकें।
क्लब का निर्माण तिलक नगर स्थित एलबीएस कॉलेज के पीछे सामुदायिक केंद्र की भूमि पर किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर तैयार होगा। डीएलबी (निदेशालय, स्थानीय निकाय) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब इसके लिए ईओआई जारी कर डीपीआर तैयार की जाएगी। राजधानी जयपुर में यह नगर निगम के अधिकारियों के लिए पहला क्लब होगा जो फाइव स्टार सुविधाओं से लैस होगा।
क्लब में 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी।
रेस्टोरेंट में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था और 203 फूड आइटम उपलब्ध होंगे।
कॉफी शॉप, बार, बैंक्विट हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम और एसी कमरे होंगे।
अत्याधुनिक जिम, स्विमिंग पूल, लॉन टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट और इंडोर गेम्स की सुविधा।
50+ कमरे सदस्यों के ठहरने के लिए उपलब्ध होंगे।
क्लब की सदस्यता शुरुआत में शहरी निकायों के अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों को रियायती दरों पर दी जाएगी।
सौम्या गुर्जर ने बताया कि यह क्लब सिर्फ मनोरंजन या विश्राम के लिए नहीं, बल्कि शहरी विकास और प्रशासनिक कार्यों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।