राजधानी दिल्ली में कितने बजे से कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 11 जिलों में 50 से ज़्यादा जगहों पर मेगा मॉक ड्रिल होगी. फिलहाल दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में मॉक ड्रिल नहीं की जा रही है

दिल्ली में ऑपरेशन अभ्यास के तहत मेगा मॉक ड्रिल बुधवार (07 मई) को शाम चार बजे शुरू होगा. दिल्ली के हर जिलों में 5-6 महत्वपूर्ण जगहों पर मेगा मॉक होगी. राष्ट्रीय राजधानी के 11 जिलों में 50 से ज़्यादा जगहों पर मेगा मॉक ड्रिल होगी, इसमें हर जिलों में पांच अहम जगहों पर ये अभ्यास किया जाएगा. 

फिलहाल दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में मॉक ड्रिल नहीं की जा रही है. दिल्ली के अलग अलग सरकारी स्कूलों में छात्रों को जागरुक करने के लिए मॉक ड्रिल की योजना है. 

दिल्ली के 11 जिलों में मॉक ड्रिल

दिल्ली के जिन 11 जिलों में मॉक ड्रिल होने जा रही है, उनमें पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, शाहदरा और पश्चिमी दिल्ली है.

दिल्ली में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल?

उत्तरी दिल्ली: 

जी3एस सिनेमा मॉल, सेक्टर 11, रोहिणी

रोहिणी सेक्टर 18-19 मेट्रो स्टेशन

बाबू जग जीवन राम अस्पताल,जहांगीरपुरी

एम2के विक्टोरिया गार्डेन, आज़ादपुर

मान स्कूल होलंबी खुर्द, दिल्ली 

साउथ दिल्ली:

सेलेक्ट सिटी मॉल

बिड़ला विद्या निकेतन स्कूल पुष्प विहार

सीताराम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, महरौली

अनुपम अपार्टमेंट, साकेत

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्पलेक्स, साकेत

पूर्वी दिल्ली: 

महर्षि वाल्मिकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन

स्कोप मीनार 

डीएम ईस्ट ऑफिस

कोंडली मार्केट

सहयोग अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1

पश्चिमी दिल्ली: 

डीएम ऑफिस एंड एमसीडी ईस्ट जोन ऑफिस, राजा गार्डेन

राजौरी गार्डेन जे- ब्लॉक मार्केट

डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स मोतीनगर

एसकेवी मुंडका

डीडीयू अस्पताल हरिनगर

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली:

फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमारबाग

हाउस नंबर- 156, मदनपुर डबास गांव

सिटी सेंटर मॉल, सेक्टर-10 रोहिणी

सर्वोदय कन्या विधालय बस स्टैंड, मेन चौक बवाना रोड, उदय विहार कॉलोनी

डीडीए ऑफिस मधुबन चौक

दक्षिण पश्चिम दिल्ली: 

वेगास मॉल 

निर्मल भारती पब्लिक स्कूल

एनएचएआई बिल्डिंग

द्वारका सेक्टर – 10 मेट्रो स्टेशन

बीपीसीएल बिजवासन

दक्षिण पूर्वी दिल्ली: 

डीएलएफ किंग कोर्ट, जीके-2

अपोलो अस्पताल

सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर

जीबीएसएसएस नं. 1,मदनपुर खादर

डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन ऑफिस, डिफेंस कॉलोनी

नई दिल्ली: 

टी-3 आईजीआई एयरपोर्ट

चरक पालिका अस्पताल

खान मार्केट और डी-6 रिहायशी कॉलोनी, वसंत विहार

Related Articles

Back to top button