
ईडी ने WTC ग्रुप के प्रमोटर आशीष भल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. रियल एस्टेट में तीन हजार करोड़ के घोटाले पर पीएमएलए के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डब्ल्यूटीसी ग्रुप के प्रमोटर आशीष भल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. रिएल एस्टेट में तीन हजार करोड़ रुपये के घोटाले में एजेंसी ने ये कार्रवाई की है.
ईडी ने आशीष भल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. भल्ला पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों से तीन हजार करोड़ रुपये लेकर उन्हें अश्योर्ड रिटर्न का झांसा दिया और पैसा शेल कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया. जांच में खुलासा हुआ कि सैकड़ों करोड़ रुपये विदेश, खासकर सिंगापुर भेजे गए, जिससे उनके परिवार के लोगों को फायदा पहुंचा.
ईडी ने 27 फरवरी 2025 को मारा था छापा
केंद्रीय एजेंसी ने 27 फरवरी 2025 को उनके ठिकानों पर छापा मारा था, लेकिन वो फरार हो गए थे. आखिरकार 6 मार्च 2025 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुग्राम की स्पेशल कोर्ट से 6 दिन की कस्टडी मिली है.