
योगी आदित्यनाथ ने सबसे अधिक वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. योगी आदित्यनाथ ने अब तक 8 साल 4 महीने और 10 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे लंबे वक्त तक पद पर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च, 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तब वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं. योगी आदित्यनाथ से पहले गोविंद बल्लभ पंत के पास सबसे अधिक वक्त तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक 8 साल 4 महीने और 10 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है, इससे पहले पंडित गोविंद बल्लभ पंत का कुल कार्यकाल (स्वतंत्रता से पूर्व सहित) 8 साल और 127 दिन का रहा था. साल 2017 के में मोदी लहर के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत हासिल सरकार बनाई थी. पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की कमान सौंपी.
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी
साल 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 273 सीटों पर जीत दर्ज की थी. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री हैं. वह उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है.
सबसे युवा सांसद रह चुके हैं योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने साल 1998 में 26 वर्ष की आयु में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति की दुनिया में कदम रखा था. वे देश के सबसे युवा सांसदों में शामिल थे. वह गोरखपुर से लगातार पांच बार लोकसभा पहुंचे. योगी आदित्यनाथ 2022 से उत्तर प्रदेश विधान सभा में गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं और 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. योगी आदित्यनाथ राजनीति में आने से पहले गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मठ के महंत यानी मुख्य पुजारी भी रह चुके हैं.
कौन-कितने समय तक प्रदेश की सत्ता पर रहा काबिज?
बसपा चीफ मायावती 7 वर्ष 16 दिन का प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं, मुलायम सिंह यादव का कार्यकाल 6 वर्ष 274 दिन का रहा है. डॉ.सम्पूर्णानंद का 5 वर्ष 345 दिन का कार्यकाल रहा है, अखिलेश यादव 5 वर्ष 4 दिन तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इसी तरह नारायण दत्त तिवारी 3 वर्ष 314 दिन का कार्यकाल रहा, चंद्रभानु गुप्ता- 3 वर्ष 311 दिन का कार्यकाल रहा और कल्याण सिंह- 3 वर्ष 217 दिन तक प्रदेश की सत्ता की कमान संभाली.