
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए नए रास्ते खुलेंगे. आयोग को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राज्य में 44 हजार 778 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव दिया जा चुका है. उपरोक्त प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दिया गया है. बता दें यूपी में ग्रुप सी की भर्तियों का जिम्मा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास है. आयोग को मिले कुल 868 भर्तियों के लिए प्रस्ताव मिले हैं. इसमें 44 हजार 778 पद हैं.
विभिन्न विभागों ने आयोग को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें आरक्षण के नियम, योग्यता और अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई है. आयोग को जिन प्रस्तावों में गलतियां मिली हैं, उन्हें विभागों को वापस भेजा गया है ताकि वह सुधार कर के फिर वापस भेजें. आयोग द्वारा वापस लौटाए गए प्रस्तावों में आरक्षण, आयु सीमा स्पष्ट करने और योग्यता के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है.
लेखपाल के लिए सबसे ज्यादा नौकरी
हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान के अनुसार जिन 44 हजार 778 भर्तियों के प्रस्ताव आए हैं उसमें सबसे ज्यादा लेखपाल की नौकरियों के लिए हैं. प्रस्तावों में लेखपाल के लिए 7,994, तकनीकी सेवा हेतु 4,582, अधिशासी अधिकारी- 320, आबकारी सिपाही- 564 कंपाउंडर- 560, सहायक विकास अधिकारी- 545, सहायक बोरिंग तकनीशियन- 419, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट- 397, बीजीसी तकनीशियन- 255 और मत्स्य अधिकारी के 105 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव दिए गए हैं.
बीते ही महीने उत्तर प्रदेश पुलिस में भी विभिन्न पदों और श्रेणियों के लिए 4 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे गए थे. आज उसके प्रक्रिया की आखिरी तारीख है.