
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री, संगठन और संघ के बीच तालमेल बिठाने के लिए रणनीति बनना शुरू हो गया है. इसके लिए पार्टी के तीन बड़े पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी और संघ के बीच हुई इस बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे सरकार और बीजेपी के संगठन का संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल को बेहतर किया जा सके. इस सामंजस्य को बनाने के लिए बीजेपी के तीन बड़े नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.
सरकार, संगठन और संघ में तालमेल के लिए बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री के स्तर वाले मामलों के लिए बीजेपी संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह को जिम्मा दिया गया है. वो मुख्यमंत्री और संघ के बीच के तालमेल पर काम करेंगे. जबकि मंत्रियों के स्तर वाले मामलों को प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य की देखरेख में काम होगा.
इसके अलावा किसान मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह को बीजेपी संगठन और संघ के बीच समन्वय स्थापित करने पर काम करना होगा. ये तीनों पदाधिकारी संघ से प्रकरणों को सरकार, मंत्री और पार्टी के संगठन तक पहुंचाएंगे और काम कराएंगे. इस बैठक में इस पर भी सहमति बनी हैं कि बीजेपी और संघ मिलकर समाज, छात्रों और शिक्षकों के बीच मिलकर काम किया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्रीय समन्वय बैठकें की जा रही है. जिसमें छात्रों और विभिन्न समूहों में पैठ बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.
लखनऊ में हुई संघ की बैठक में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक कृपा शंकर, अनिल कुमार और प्रांत प्रचारक कौशल शामिल हुए और बीजेपी संगठन की ओर से यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक को अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.