यूपी में होगा बड़ा फेरबदल! मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच पीएम मोदी से CM योगी की बैठक

Yogi Adityanath Meeting With PM Modi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाम 3:30 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को यूपी सदन पहुंचे. उन्हें यहां महत्वपूर्ण दौर की बैठकों के लिए बुलाया गया है.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 3:30 बजे वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट करेंगे. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं.

यूपी मंत्रिमंडल फेरबदल की तैयारी! 

योगी आदित्यनाथ के वर्तमान मंत्रिमंडल में पहले 54 मंत्री थे, जिनमें से 6 पद खाली थे. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद दो और मंत्रियों जितेंद्र प्रसाद और अनूप प्रधान को केंद्र में मंत्री बनाया गया, जिससे मंत्रिमंडल में कई पद फिर से खाली हो गए हैं.  माना जा रहा है कि प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को नई मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. इसके अलावा कुछ मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है और संगठन के कुछ चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button