यूपी में भ्रष्टाचारियों पर CM योगी का चला हंटर, वसूली के आरोपों के बीच IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड

 इन्वेस्टर की शिकायत के बाद इस मामले की जांच सीएम योगी ने कराई थी. इस जांच में  आईएएस ऑफिसर अभिषेक प्रकाश पर आरोप सही पाए गए, इसलिए उनका निलंबन किया है.

 उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हंटर चला है. यूपी के 2006 कैडर के आईएएस ऑफिसर और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहे अभिषेक प्रकाश पर आज निलंबन की कार्रवाई हुई है. पिछले दिनों सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए एक उद्यमी ने इन्वेस्ट किया था.

इस आवेदन के बाद काम को कराने के लिए नितांत जैन नाम के वसूलीबाज ने इन्वेस्टर से कमीशन मांगा था. इस कमीशन की मांग पर इन्वेस्टर ने शिकायत की थी. इन्वेस्टर की शिकायत के बाद इस मामले की जांच सीएम योगी ने कराई थी. इस जांच में  आईएएस ऑफिसर अभिषेक प्रकाश पर आरोप सही पाए गए, इसलिए उनका निलंबन किया है.

वहीं जो वसूलीबाज ने कमीशन मांगा था उसको गिरफ्तार किया गया है. काम कराने के लिए वसूलीबाज नितांत जैन कमीशन ने मांगा था. वहीं इन्वेस्टर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button