यूपी में जल्दी बदलेगा मौसम, इस दिन से शुरू होगा झमाझम बारिश का सिलसिला, जानें- IMD अपडेट

उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार कम हो गई है लेकिन 25 जुलाई से मौसम में फिर से बदलाव आएगा और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कम हो गई है, जिसकी वजह से लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे हैं. आज 23 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. 25 जुलाई से मौसम में फिर बदलाव आएगा और दोनों संभागों में तेज बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा. 

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी दोनों संभागों में हल्की बारिश होने का अनुमान हैं. आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है. बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा. 

25 जुलाई से बढ़ेगी बारिश की रफ्तार
24 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है, लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती हैं. 25 जुलाई से मौसम में बदलाव आएगा और दोनों संभागों में लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी. 28 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 

इन जिलों में आज होगी बारिश
यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस में कुछ जगहों पर बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान हैं. इन जिलों में किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है. 

बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव और लखनऊ में एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं में एक या दो जगहों पर बारिश का अनुमान हैं.  हालांकि यहां पर भी किसी तरह का अलर्ट नहीं है. बाकी हिस्सों में आज मौसम शुष्क ही रहेगा. 

अभी और बढ़ेगी उमस भरी गर्मी
बारिश की रफ़्तार कम होने से उमस भरी गर्मी बढ़ गई हैं. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन उसके बाद बारिश की वजह से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. 

Related Articles

Back to top button