
उत्तर प्रदेश में दावा किया जा रहा है कि कई जिलों में खाद की कमी है. अयोध्या से बीते दिनों एक खबर भी आई कि वहां पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया. अब इन सब पर योगी सरकार ने बयान जारी किया है. योगी सरकार ने दी सभी 18 मंडलों में खाद की उपलब्धता व बिक्री की जानकारी
पहली अप्रैल से 18 अगस्त 2025 तक हुई 42.64 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 4.37 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया की हुई बिक्री
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश- ‘जनपदों में निरंतर मॉनीटरिंग करें अधिकारी, किसानों को न हो परेशानी’
CM योगी ने किसानों से की अपील- ‘भंडारण न करें, जब चाहें, आवश्यकतानुरूप लें खाद’
खाद की उपलब्धता
यूरियाः 18 अगस्त तक प्रदेश में 37.70 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता रही,इसमें से 31.62 लाख मीट्रिक टन की खरीद किसानों द्वारा की जा चुकी है। DAP: 18 अगस्त तक 9.25 लाख मी. टन की उपलब्धता रही, जिसमें से 5.38 लाख मी. टन की खरीद किसानों ने कर ली है
NPK: 18 अगस्त तक 5.40 लाख मी०टन की उपलब्धता रही, इसमें से 2.39 लाख मीट्रिक टन की खरीद किसानों ने कर ली
गत वर्ष की तुलना में 4.37 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया की बिक्री- गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 16.04% (मात्रा 4.37 लाख मी०टन) अधिक यूरिया उर्वरक की बिक्री हुई