
मंगलवार को मौमस में हुए बदलाव के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि इस तेज आंधी के कारण नोएडा के एक स्कूल टीचर की जान चली गई. आने वाले 24 घंटे मौसम ऐसा ही रहेगा. दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से मंगलवार शाम को अचानक राहत मिली, जब मौसम ने करवट ली और तेज धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस तेज आंधी और बारिश ने एक टीचर की जान भी ले ली. मंगलवार शाम मौसम में अचानक बदलाव आया. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली, जिससे कुछ देर के लिए दृश्यता काफी कम हो गई. इसके तुरंत बाद कई इलाकों में मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिससे पूरे ग्रेटर नोएडा में मौसम सुहावना हो गया.
बारिश के कारण जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में पेड़ गिरने और जलभराव की समस्या भी देखने को मिली. इस तेज आंधी तुफान और बारिश के कारण जारचा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी टाउनशिप में वॉक पर निकले डीएवी NTPC स्कूल के अध्यापक रामकिशन चौधरी के ऊपर भारी पेड़ गिर गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से मंगलवार शाम को अचानक राहत मिली, जब मौसम ने करवट ली और तेज धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस तेज आंधी और बारिश ने एक टीचर की जान भी ले ली. मंगलवार शाम मौसम में अचानक बदलाव आया. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली, जिससे कुछ देर के लिए दृश्यता काफी कम हो गई. इसके तुरंत बाद कई इलाकों में मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिससे पूरे ग्रेटर नोएडा में मौसम सुहावना हो गया.
बारिश के कारण जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में पेड़ गिरने और जलभराव की समस्या भी देखने को मिली. इस तेज आंधी तुफान और बारिश के कारण जारचा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी टाउनशिप में वॉक पर निकले डीएवी NTPC स्कूल के अध्यापक रामकिशन चौधरी के ऊपर भारी पेड़ गिर गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
तेज आंधी तुफान ने ली अध्यापक की जान
मिली जानकारी के अनुसार, रामकिशन चौधरी तेज तूफान से पहले शाम के समय घर से टहलने निकले थे. तभी अचानक आई तेज आंधी में एक विशाल पेड़ उनकी ओर गिर पड़ा. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अध्यापक रामकिशन चौधरी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह उन्हें पेड़ के नीचे से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रामकिशन चौधरी अपने परिवार के साथ एनटीपीसी टाउनशिप में रहते थे और DAV NTPC स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. उनके मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. यह हादसा न सिर्फ एक शिक्षित समाज के स्तंभ को हमसे छीन ले गया, बल्कि यह भी दिखाता है कि मौसम की अनदेखी किस कदर जानलेवा साबित हो सकती है. प्रशासन और नागरिकों को ऐसे प्राकृतिक आपदाओं से सतर्क रहने की सख्त जरूरत है.
मौसम विभाग ने क्या कहा?
इसके साथ ही मंगलवार को अचानक से बदले मौसम के मिजाज के कारण ग्रेटर नोएडा के विभिन्न चौराहों और सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर गए. दादरी के एनटीपीसी रोड पर एक स्विफ्ट कार पर भारी-भरकम पेड़ गिर गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई. वहीं, भारी बारिश के कारण शहर के कई गोलचक्करों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे सड़कों का हाल स्विमिंग पूल जैसा हो गया और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई.
मौसम विभाग ने पहले ही तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भी मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है, जिससे और बारिश हो सकती है. इस मौसम परिवर्तन से जहां आम जनजीवन कुछ घंटों के लिए प्रभावित हुआ, वहीं लू से राहत मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.