
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से करते हुए कहा कि दोनों नेता अपने देशों को चोट पहुंचाने में माहिर हैं.
पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा की जिसके बाद भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. मामले पर कांग्रेस ने सोमवार (07 अप्रैल, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही अपने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने में माहिर हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि मोदी और ट्रंप खुद को अच्छा दोस्त बताते हैं. दोनों ही अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खुद ही नुकसान पहुंचाने में माहिर हैं.” उन्होंने ये बात तब कही गई जब सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में क्रमशः 4,000 अंक और 1,200 अंकों की गिरावट आई.
शेयर मार्केट को हुआ 19 लाख करोड़ का नुकसान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर लगभग 19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, क्योंकि सेंसेक्स 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. इस पर कांग्रेस के राज्यसभ सांसद ने कहा, “8 नवंबर 2016 को नोटबंदी हुई थी. 2 अप्रैल 2025 को विचित्र पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे. बाजार टैरिफ लगाने के तरीके पर पूर्वानुमानित प्रतिक्रिया दे रहे हैं.”
राहुल गांधी ने दी थी चेतावनी
पिछले सप्ताह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शून्यकाल के दौरान बोलते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दी थी कि टैरिफ भारतीय उद्योग को पूरी तरह से तबाह कर देंगे. ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था की रक्षा करने के इरादे से सरकार से जवाब मांगते हुए राहुल गांधी ने कहा, “किसी ने एक बार इंदिरा गांधी जी से पूछा था कि विदेश नीति के मामले में आप बाएं झुकती हैं या दाएं झुकती हैं और इंदिरा गांधी जी ने जवाब दिया मैं बाएं या दाएं नहीं झुकती, मैं सीधी खड़ी रहती हूं.”