
मेक्सिको के सैन माटेओ एटेन्को में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश में एक छोटा प्राइवेट जेट क्रैश हो गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। जेट एक बिजनेस बिल्डिंग की छत से टकराकर आग लगने से यह हादसा हुआ। विमान अकापुल्को से निकला था और टोलुका एयरपोर्ट जा रहा था। दुर्घटनास्थल एयरपोर्ट से लगभग तीन मील दूर था। बचाव दल ने सात शव बरामद किए हैं और जांच जारी है।
मेक्सिको के सैन माटेओ एटेन्को में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक छोटा प्राइवेट जेट क्रैश हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह जेट एक बिजनेस बिल्डिंग की छत से टकरा गया और आग लग गई और बड़े पैमाने पर लोगों को वहां से निकालना पड़ा।
यह घटना तब हुई जब विमान अकापुल्को से निकला था और मेक्सिको सिटी से लगभग 31 मील पश्चिम में स्थित टोलुका एयरपोर्ट जा रहा था। क्रैश वाली जगह एयरपोर्ट से लगभग तीन मील दूर एक इंडस्ट्रियल एरिया में थी।
क्रैश के बाद बरामद हुए सात शव
मेक्सिको राज्य नागरिक सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि विमान में आठ यात्री और दो क्रू मेंबर थे, हालांकि क्रैश के कई घंटों बाद तक सिर्फ सात शव ही बरामद हुए हैं।
कैसे हुआ प्लेन क्रैश?
प्लेन ने एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश की, लेकिन इसके बजाय पास के एक बिजनेस की मेटल की छत से टकरा गया, जिससे बड़ी आग लग गई। सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज ने मिलेनियो टेलीविजन को बताया, “आग लगने की वजह से इलाके के करीब 130 लोगों को बाहर निकालना पड़ा।”



