
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बरसात से पहले दिल्ली की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए. इसी को लेकर लगातार सीएम समीक्षा कर रही हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के पास लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की. इसके बाद उन्होंने नारियल फोड़कर सड़क कार्य का शुभारंभ किया.
बारिश से पहले दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य – सीएम
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि मधुबन चौक से मुकरबा चौक तक रिंग रोड को सुधारने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “रिंग रोड दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है, इसलिए इसे गड्ढा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है. करीब 12.5 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण हो रहा है और हमारा लक्ष्य है कि बरसात से पहले दिल्ली की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए.”
बीजेपी विधायक दीपक चौधरी का तंज
सीएम के सड़क निरीक्षण पर बादली विधानसभा से बीजेपी विधायक दीपक चौधरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस क्षेत्र में सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए दौरा किया.
साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “पहले मुख्यमंत्री अपने घर बनाने में लगे रहे.” उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण के बाद पांच साल तक इसकी देखरेख की जिम्मेदारी ठेकेदार (कॉन्ट्रैक्टर) की होगी.
नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर क्या बोले विधायक?
दिल्ली में नवरात्र के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग पर बीजेपी विधायक दीपक चौधरी ने भी सहमति जताई. उन्होंने कहा कि कई मीट की दुकानों के पास लाइसेंस नहीं हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर एमसीडी कमिश्नर से भी बातचीत की है.
दीपक चौधरी ने कहा, “मंदिरों के पास चल रही मीट की दुकानों को उचित कार्रवाई करके बंद किया जाना चाहिए. साथ ही, मीट की दुकानों पर खुला मांस प्रदर्शित नहीं होना चाहिए क्योंकि इसे देखकर बच्चे डरते हैं.”