
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में महिलाओं को हर माह 2100 रुपए मिलेंगे. इसके लिए बजट में 5,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने की ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू होगी.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें राज्य के बजट के संबंध में कई वर्गों से लगभग 11,000 सुझाव मिले हैं. हरियाणा में ‘भविष्य विभाग’ नाम से एक नया विभाग बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बजट में 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान जताया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हरियाणा सरकार ने ई-शासन पर बहुत जोर दिया है. उनकी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र के 217 वादों में 19 को पूरा किया है. सीएम सैनी ने कहा कि इस दिशा में मेरा प्रस्ताव हरियाणा एआई मिशन स्थापित करने का है. विश्व बैंक ने 474 करोड़ रुपए की सहायता देने का भरोसा दिया है.