
मुक्तसर के बल्लमगढ़ रोड रेलवे फाटक के पास सोमवार देर रात नौ बजे दर्दनाक हादसा हो गया। काम से लौटते समय पटरी के किनारे घर जा रहे तीन लोगों को फाजिल्का से कोटकपूरा जा रही ट्रेन ने कुचल दिया। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल मुक्तसर में भर्ती करवाया गया है। रेलवे पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं।
दोनों मृतक व घायल व्यक्ति पेशे से ट्रक चालक हैं। जानकारी के अनुसार गुरप्रीत गोरी (28) पुत्र सेवक सिंह, सोनू (32) पुत्र चंद्र शेखर वासी फैक्टरी रोड तथा बलजिंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह तीनों सोमवार की रात करीब नौ बजे काम से लौटते समय बल्लमगढ़ रोड के पास पटरी के किनारे-किनारे घर जा रहे थे। पैसेंजर ट्रेन फाजिल्का से चलकर कोटकपूरा जा रही थी।
ट्रेन मुक्तसर के बल्लमगढ़ रोड रेलवे फाटक पर पहुंची तो ट्रेन ने हार्न दिया लेकिन तीनों युवकों ने सुना नहीं। ट्रेन तेज रफ्तार से तीनों को टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर इतनी जबरदस्त तरीके थी कि गुरप्रीत और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बलजिंदर की सांसें चल रही थी। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मृतकों के शव भी मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं।