मुंबई में बहुत ज्यादा बारिश का RED ALERT जारी, शहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक, हाई टाइड का भी खतरा’

मुंबई में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. IMD ने शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सड़कों पर जलजमाव है. हाई टाइड और भूस्खलन का खतरा बरकरार है. मुंबई एक बार फिर भारी बारिश की चपेट में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी बोरिवली, ठाणे, कल्याण, मुलुंड, पोवई, सांताक्रूज, चेंबूर, वर्ली, नवी मुंबई और कोलाबा जैसे इलाकों में लागू है. पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.

सड़कों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कई जगहों पर लोग अपने काम पर पहुंचने के लिए घंटों फंसे रहे. लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गई हैं और कुछ इलाकों में गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं.

शुक्रवार से बारिश का सिलसिला शुरू

शुक्रवार से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार को ही भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया था, जिसके बाद IMD ने रेड अलर्ट जारी किया. 16 अगस्त की रात 1 बजे से 4 बजे के बीच पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में तेज बारिश दर्ज की गई.

शनिवार को स्थिति और बिगड़ गई. कुछ इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया. लोकल ट्रेन सेवाओं के ठप होने और सड़कों पर जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

भूस्खलन ने छीनी दो जिंदगियां

बारिश का सबसे दुखद पहलू विक्रोली पार्कसाइट इलाके में देखने को मिला. यहां भूस्खलन के कारण दो लोगों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

भारी बारिश ने न सिर्फ सड़कों को प्रभावित किया, बल्कि सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाओं को भी बाधित किया. कई स्टेशनों पर पानी भर जाने से यात्री घंटों परेशान रहे.

तेज हवाओं की चेतावनी

IMD के अनुसार, सोमवार को मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश की तीव्रता 5 से 15 मिमी प्रति घंटे तक हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर हवाएं 60 किमी/घंटे तक पहुंच सकती हैं.

रविवार को बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई. सौभाग्य से उस दिन बड़े पैमाने पर जलजमाव नहीं देखा गया.

हाई टाइड का खतरा बरकरार

मुंबई में सोमवार को दो हाई टाइड होंगे. पहला हाई टाइड सुबह 7:46 बजे 3.56 मीटर और दूसरा शाम 6:53 बजे 3.18 मीटर ऊंचा होगा. IMD ने लोगों से समुद्र किनारे न जाने की सलाह दी है. खासकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है, क्योंकि जलजमाव का खतरा बढ़ा हुआ है.

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान

IMD के मुताबिक, मुंबई में 20 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके बाद 23 अगस्त तक हल्की बारिश का दौर रहेगा. आज शहर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

IMD ने मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. खासकर निचले इलाकों में रहने वालों को जलजमाव से सतर्क रहने को कहा गया है. लोगों को समुद्र तट पर जाने से बचने और जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी अलर्ट जारी

मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई जिलों में भी बारिश का कहर जारी है. IMD ने नासिक, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सोलापुर, अहमदनगर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 19 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. गरज के साथ तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका है.

Related Articles

Back to top button