
मुंबई के पवई इलाके में पड़ोसी के पालतू कुत्ते- पिटबुल और डाबरमैन ने एक महिला वैज्ञानिक पर हमला कर दिया। उसके चेहरे, नाक, हाथ और पैर पर कई चोटें आईं। हमले में घायल होने के चलते महिला को अपनी नाक की सर्जरी करानी पड़ी। शिकायत के बाद पुलिस ने कुत्तों के मालिक और 2 अन्य पर केस दर्ज कर लिया है।
मुंबई के पवई इलाके में एक 37 वर्षीय महिला वैज्ञानिक पर पड़ोसी के दो पालतू कुत्तों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला के कई चोटें आई हैं। उसे अपनी नाक की सर्जरी करानी पड़ी। शिकायत के बाद कुत्तों के मालिक और दो अन्य पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना 22 मार्च की सुबह हुई। एक निजी फर्म में काम करने वाली शोध वैज्ञानिक ऋचा कौशिक-अरोड़ा पवई के जलवायु विहार में अपने फ्लैट की ओर जा रही थीं। फ्लैट का जीर्णोद्धार चल रहा है। इस दौरान पड़ोसी दिवेश विर्क के कुत्ते- पिटबुल और डाबरमैन को अपने साथ लेकर विर्क की नौकरानी और ड्राइवर वहां पहुंचे, जिनका घर पड़ोस की एक इमारत में है।
नौकरानी ने कुत्तों के पट्टे से खोया नियंत्रण
अधिकारी के अनुसार, नौकरानी ने कुत्तों के पट्टे पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद दोनों कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से महिला के चेहरे, नाक, हाथ और पैर पर चोटें आईं। किसी तरह दोनों कुत्तों से महिला को बचाया जा सका।
ससुर ने एक अन्य की मदद से पहुंचाया अस्पताल
महिला को उसके ससुर ने एक अन्य स्थानीय निवासी की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की नाक की सर्जरी की गई। अधिकारी के अनुसार, सूचना मिलने के बाद पवई पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
महिला की शिकायत पर तीन लोगों पर दर्ज किया केस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पवई पुलिस ने 23 मार्च को कुत्तों के मालिक, नौकरानी और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।