
बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिरेगांव में सोमवार देर रात लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई। पूर्व सरपंच छोटेलाल गौतम के घर तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए और मारपीट कर सोने के जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद गांव में भय का माहौल है।
सोते परिवार पर अचानक हमला
घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। उस समय छोटेलाल गौतम और उनका परिवार घर में सो रहा था। इसी दौरान चेहरे ढके हुए और हाथों में डंडे लिए तीन बदमाश घर में घुसे और पैसों की मांग करने लगे। अचानक हुए हमले से परिवार संभल भी नहीं पाया।
विरोध करने पर की गई बेरहमी से पिटाई
पूर्व सरपंच द्वारा बदमाशों का विरोध करने पर उन्होंने डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी के गले से सोने का हार झपट लिया। साथ ही छोटेलाल गौतम की जेब से एक हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी लूट लिया गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए आरोपी
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर गांव की गलियों से फरार हो गए। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण बाहर निकले, लेकिन तब तक आरोपी मौके से निकल चुके थे। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त न होने से अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में नियमित गश्त और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया लूट का मामला
सूचना मिलने पर लालबर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि पूर्व सरपंच की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार संभावित रास्तों और पुराने अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया गया है।



