
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच जेट तबाह कर दिए थे. यह भी खुलासा हुआ कि पाक के सैन्य ठिकानों को भी भारी नुकसान हुआ है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन वह दुनिया भर में झूठ फैलाने से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना ने पाक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके 5 विमान गिरा दिए थे. इसमें 2 फाइटर एयरक्राफ्ट भी शामिल थे. वहीं पाक विदेश मंत्री इशाक डार अपनी संसद में वायुसेना की झूठी तारीफ करते नजर आए.
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. उसने 6 और 7 मई को पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट मार गिराए थे. इसके बाद 8 और 9 मई को 3 एयरक्राफ्ट मार गिराए थे. भारत ने पाक के 2 जेएफ 17, 1 मिराज जेट, एक AWACS और एक C-130 (संभावित) को मार गिराया था, लेकिन पाकिस्तान दुनिया के सामने झूठ बोलने से नहीं थक रहा.
झूठ बोलने में माहिर पाकिस्तानी विदेशी मंत्री
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में अपनी संसद में पाक वायुसेना की झूठी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि द टेलीग्राफ ने पाक वायुसेना की तारीफ में आर्टिकल छापा है. जबकि यह खबर फेक निकली. पाकिस्तान के अखबार द डॉन उसका फैक्ट चेक किया था और गलत करार दिया था. इशाक डार का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत के 6 जेट गिरा दिए थे.
भारत की जवाबी में कार्रवाई में मारे गए कई पाक सैनिक
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें पाक सेना भी कूद पड़ी. भारत ने पाक सेना की तरफ मोर्चा खोला और उसे भारी नुकसान पहुंचा. उसकी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 5 वायु सैनिक मारे गए. इसमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ भी शामिल थे. पाक सेना के एक रिटायर्ड एयर मार्शल ने भी नुकसान का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भारत ने काफी नुकसान पहुंचाया है.