
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज श्री माता वैष्णो देवी जी मंदिर, कटरा में मां के दर्शन किए और सर्वजन की भलाई, शांति एवं प्रदेश की समृद्धि के लिए मां वैष्णो देवी के चरणों में प्रार्थना की। मंदिर पहुंचने पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपराज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें तीर्थ स्थल की व्यवस्थाओं एवं चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।



