
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को महिला समृद्धि योजना से लेकर आयुष्मान योजना तक कई योजनाओं को लेकर बजट प्रस्तावित किया है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भाजपा सरकार ने दिल्ली वालों को कई सौगातें दी हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने मंगलवार को महिला समृद्धि योजना से लेकर आयुष्मान योजना तक कई योजनाओं के लिए बजट प्रस्तावित किया है। आइए जानते हैं सीएम ने बजट में दिल्ली वालों के लिए क्या एलान किए.
आयुष्मान योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये प्रस्तावित
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने राजनीतिक कारणों से केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में रोका नहीं होता तो विकास के लिए दिल्ली में धन की कोई कमी नहीं होती। आयुष्मान योजना सिर्फ इसलिए लागू नहीं की क्योंकि अरविंद केजरीवाल उसमें अपना नाम जोड़ना चाहते थे। इस योजना में हमने 2000 करोड़ रुपये प्रस्तावित करने का फैसला लिया है।
सीएम बोली- पिछली सरकार ने नहीं दिया विकास पर ध्यान
सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में 2023 24 का बजट सबसे अधिक था जो 77800 करोड़ का था। जबकि 2024- 25 का जो बजट आया तो वह 2800 करोड़ घटकर 76000 करोड़ का रह गया था। दिल्ली का विकास और दिल्ली में नागरिक सुविधा पूरी तरह ध्वस्त हो गई थीं, पिछली सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया।
यमुना को नमन करते हुए सीएम ने शुरू की बजट पर बात
दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार जो ऐतिहासिक जनादेश लेकर के सदन में आई है, कहा पूरा देश देखना चाहता है कि हमारी सरकार का बजट कैसा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में हमें यह बताते हुए दुख होता है कि पिछले 10 साल में दिल्ली विकास के हर पैमाने पर पिछड़ गई। बजट पेश करने से पहले दिल्ली विधानसभा में मोदी-मोदी के नारे लगे।
विधानसभा पहुंची मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने के लिए दिल्ली विधानसभा पहुंचीं हैं। वह कुछ देर में बजट पेश करेंगी। विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर में ही शुरू होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास वित्त विभाग है, इसलिए मुख्यमंत्री ही बजट पेश करेंगी।
यह दिल्ली के विकास का बजट- कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार के आज पेश होने वाले पहले बजट पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “यह ऐतिहासिक बजट है… यह दिल्ली के विकास का बजट है।”