महाराष्ट्र में एक होंगे अजित पवार-शरद पवार, चाचा-भतीजे की पार्टियों का होगा विलय? बुलाई गई बैठक

महाराष्ट्र में NCP और NCP-SP के विलय की अटकलें तेज हो गई हैं, क्योंकि शरद पवार और अजित पवार हाल ही में कई मंचों पर साथ नजर आए हैं. इसी बीच जयंत पाटील ने पार्टी की बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र की राजनीति में इन दोनों एनसीपी और एनसीपी-एसपी के विलय की चर्चा जोर पकड़ रही है. ये चर्चा एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) और एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के कई कार्यक्रमों में एकसाथ नजर आने के बाद शुरू हुई है. इसी बीच एनसीपी-एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने बुधवार (14 मई) पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कुछ नेता और सांसद चाहते हैं कि अजीत पवार को साथ लेकर चला जाए, क्योंकि वे सरकार में हैं ही और अब तक उन्होंने एनसीपी-एसपी के नेताओं को मदद भी पहुंचाई है, जो सकारात्मक है. इससे इन अटकलों को और बल मिला है. आज की बैठक में जयंत पाटील क्या भूमिका निभाते हैं और क्या मार्गदर्शन देते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

अंतिम फैसला सुप्रिया सुले का होगा- शरद पवार
वहीं शरद पवार और अजित पवार को कई बार कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों के अवसर पर मंच साथ देखा गया है. इसके बाद शरद पवार की ओर से एनसीपी के दोनों धड़ों के फिर से एक होने संबंधी बयान दिए जाने के बाद राजनीतिक चर्चाओं ने नई दिशा ले ली. शरद पवार साफ कर चुके हैं कि ‘अगर दोनों एनसीपी पार्टियां एक साथ आती हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. लेकिन, अंतिम फैसला सुप्रिया सुले का होगा.”

राज्य के पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने भी दोनों राष्ट्रवादी पार्टियों के एक साथ आने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी थी. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि यह विलय होता है, तो यह न केवल एनसीपी के लिए बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति के लिए भी एक बड़ा मोड़ होगा. इससे महा विकास आघाड़ी (MVA) और बीजेपी की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है. अब सबकी नजरें जयंत पाटील की अगुवाई में होने वाली इस बैठक पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि पाटील इस बैठक में क्या रुख अपनाते हैं और पार्टी को किस दिशा में ले जाने का संकेत देते हैं.

Related Articles

Back to top button