महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने महायुति पर साधा निशाना

स्थानीय निकाय के चुनावों में नांदेड़ की लोहा तालुका में भाजपा से एक ही परिवार के छह लोगे चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके बाद एनसीपी विधायक प्रताप पाटिल चिखलीकर ने सहयोगी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी चुनने की पॉलिसी पर सवाल उठाए।

नांदेड़ में मीडिया से बात करते हु चिखलीकर ने कहा कि लोहा नगर परिषद (म्युनिसिपल काउंसिल) चुनावों के लिए एक ही परिवार से छह लोगों को उम्मीदवार बनाने पर घेरा। बता दें कि 246 म्युनिसिपल काउंसिल और 42 नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होंगे और नतीजे अगले दिन घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र में शहीद स्मारक दिवस पर सीएम फडणवीस ने अर्पित किए पुष्पांजलि

मुंबई में महाराष्ट्र राज्य शहीद स्मारक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्य मंत्री मंगल प्रभात लोढा, विधानसभा स्पीकर राहुल नारवेकर और अन्य नेताओं ने हुतात्मा स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

महायुति पार्टियां एक-दूसरे को निगल रही हैं: उद्धव

शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में महायुति अलायंस के अंदर लड़ाई शुरू हो गई है, और डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे की सीनियर BJP लीडर अमित शाह के साथ हाल की मीटिंग शिंदे की लाचारी दिखाती है। अपनी पार्टी की टीचर्स विंग, शिक्षक सेना की एक मीटिंग में बोलते हुए ठाकरे ने भाजपा पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जब दूसरी पार्टियां चुनाव से पहले तोहफे देती हैं, तो उसे ‘रेवड़ी’ कहा जाता है, लेकिन जब रूलिंग पार्टी वही काम करती है, तो इसे लोगों पर एहसान के तौर पर देखा जाता है।ठाकरे ने कहा, “वे (महायुति पार्टनर्स) आपस में लड़ने लगे हैं। कोई दिल्ली जाकर यह शिकायत कर रहा है कि उसे पीटा गया है। यह लाचारी क्यों है?” उन्होंने विरोधी शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर निशाना साधा।

Related Articles

Back to top button