महाराष्ट्र: अजित पवार की सलाह- बीड में असामाजिक तत्वों से दूर रहें एनसीपी कार्यकर्ता

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वह बीड जिले में आपराधिक तत्वों से दूर रहें और अपनी छवि को साफ रखें।

पवार की यह टिप्पणी पिछले साल बीड में मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की पृष्ठभूमि में आई है, क्योंकि हत्याकांड से जुड़े जबरन वसूली के एक मामले में एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किया गया था। जिसके चलते पिछले महीने धनंजय मुंडे को दबाव में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

अजित पवार ने बुधवार को बीड में एनसीपी के युवा कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान एनसीपी प्रमुख और जिले के संरक्षक मंत्री पवार ने कहा, ‘अपनी छवि साफ रखें और असामाजिक तत्वों से दूर रहें।’

Related Articles

Back to top button