महाकुंभ में भगदड़ और मौतों के बीच स्पेशल ट्रेनों पर अगले आदेश तक रोक

संगम तट पर अमृत स्नान से पहले भीड़ का दबदबा इतना बढ़ गया कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 17 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 50 से अधिकर संख्या में लोग घायल हुए हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

वहीं भगदड़ की घटना पर पीएम मोदी नजरें बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं पिछले 2 घंटों में पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 3 बार फोन पर बात भी कर चुके हैं। इस बीच प्रयागराज आ रहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही अगले आदेश तक प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है।

बता दें कि संगम पर भगदड़ मचने से अफरातफरी और दहशत का माहौल पैदा हो गया। मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

हादसे के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। आम लोगों की एंट्री यहां रोक दी गई है। मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा का कहना है, “संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।”

Related Articles

Back to top button