उत्तराखंड में अल्मोड़ा के मर्चूला बस हादसे में घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पंहुचकर बस दुर्घटना में घायलों का हाल चाल जाना। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। इसी के साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने चिकित्सकों को घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी दी है कि बस हादसे के दौरान घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में बेहतर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है। इसी के साथ ही कहा कि सभी लोग शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटेगे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता घायलों का बेहतर उपचार व उन्हें हर संभव मदद प्रदान करना है। इस दौरान उन्होंने घायलों के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें आश्वस्त कराया कि घायलों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। वहीं, रेखा आर्या ने कहा कि यदि इन मरीजों को हायर सेंटर भेजने की आवश्यकता होगी, तो एयर एंबुलेंस के माध्यम से वहां भी भेजा जाएगा।
वहीं, मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार की ओर से घायलों को हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही सरकार इन सभी मरीजों को इलाज के लिए निशुल्क रूप से सेवा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। इसके अतिरिक्त चिकित्सकों को सभी घायलों के बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।